गौतमबुद्ध नगर ने बनाया 'निवेश मित्र' पोर्टल को नंबर वन, डेढ़ लाख से ज्‍यादा ने जताई निवेश की मंशा

Feb 26, 2021
Source: navbharattimes.indiatimes.com

नोएडा
यूपी सरकार के सिंगल विंडो पोर्टल 'निवेश मित्र' को कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया ने अवॉर्ड ऑफ एक्सिलेंस से नवाजा है। 'निवेश मित्र' को नंबर वन खिताब मिलने में बड़ा योगदान गौतमबुद्ध नगर है। यहां मौजूद नोएडा, ग्रेनो, व यमुना अथॉरिटी में दो साल के भीतर 'निवेश मित्र' से सबसे ज्यादा आवेदन आए।

देश ही नहीं दुनियाभर से डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने इस पोर्टल के सहारे गौतमबुद्ध नगर में निवेश की इच्छा जाहिर करते हुए आवेदन करके न सिर्फ रेकॉर्ड कायम किया, बल्कि 'निवेश मित्र' को नंबर वन का खिताब दिलाया।

पीएम ने 2018 में किया था शुभारंभ
यूपी सरकार ने 2018 में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के एक महत्वपूर्ण उपकरण के रूप में निवेश मित्र को लॉन्च किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी इन्वेस्टर्स समिट में 21 फरवरी 2018 को पोर्टल का शुभारंभ किया। दो साल के भीतर ही सिंगल विंडो पोर्टल पर 327502 आवेदन इस पर आए, इसमें डेढ़ लाख से ज्यादा आवेदन नोएडा, ग्रेनो व यमुना अथॉरिटी में निवेश के लिए जानकारी के साथ औद्योगिक ईकाई स्थापित करने वालों के थे।

सबकी शंका का निस्तारण इस पोर्टल पर हुआ। जेवर एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए स्वीडन की कंपनी हो या यीडा में फिल्म सिटी के लिए डीपीआर बनाने वाली अमेरिकन कंपनी सीबीआरई, सबके लिए यह पोर्टल निवेश का बड़ा सहारा बना।

शिकायत में नोएडा रहा नंबर वन
निवेश मित्र में आवेदन करके निवेश के बारे में जानकारी से लेकर आवेदन तक करने में दो साल के भीतर गौतमबुद्ध नगर सबसे आगे रहा। वहीं इस पोर्टल पर शिकायत निवारण प्रणाली में 25084 शिकायतें मिली, उसमें से लगभग 20 हजार शिकायतें नोएडा, ग्रेनो व यमुना अथॉरिटी को लेकर ही रहीं। इस पोर्टल के बारे में जिन 144883 उद्यमियों ने अपना फीडबैक दिया, उसमें साठ प्रतिशत यहां से जुड़े हैं।

50 और सेवाएं जुड़ेंगी निवेश मित्र में
यूपी की सीईओ इन्वेस्ट नीना शर्मा ने बताया कि दो वर्षों में लगभग 130 सेवाओं को निवेश मित्रा के साथ एकीकृत किया गया है और 50 और सेवाएं पाइपलाइन में हैं। सिंगल विंडो पोर्टल 'निवेश मित्र' के माध्यम से कहीं से भी कभी भी ऑनलाइन आवेदन जमा करना संभव होने की बदौलत यूपी में विदेशी कंपनियां निवेश को आकर्षित हो रही हैं। अब तक निवेश मित्र के माध्यम से उद्यमों व उद्योगों को 200 से अधिक सेवाएं प्रदान करते हैं।

 

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम