डूब सकते हैं पीएफ-पेंशन खाते में जमा 20 हजार करोड़

Mar 27, 2019

डूब सकते हैं पीएफ-पेंशन खाते में जमा 20 हजार करोड़

उद्योग विहार (अप्रैल-2019)
नई दिल्ली
। आपके पीएफ और पेंशन खातों पर बड़ी चपत लगने जा रही है। एक अनुमान के मुताबिक करीब 20 हजार करोड़ का झटका ऐसे लोगों को लगने जा रहा है, जिनका पीएफ और पेंशन फंड का खाता खुला हुआ है।

आपके पीएफ और पेंशन फंड खाते का ज्यादातर पैसा कर्ज के बोझ तले इंक्रा कंपनी आईएलएंडएफएस में निवेश किया गया है। कंपनी फिलहाल दिवालिया होने की कगार पर है। ऐसे में सैलरी क्लास वाले लोगों पर इसका असर पड़ेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक फंड मैनेजरों ने ज्यादातर पैसा बांड अथवा लोन के तौर पर कंपनी को दे रखा है। यह पैसा तब दिया गया था जब आईएलएंडएफएस की हालत काफी सही थी और इसको सुरक्षित निवेश के लिए ट्रिपल ए (एएए) की रेटिंग मिली हुई थी।

यह भी पढ़े-

Private Sector Employees: मिलेगी 20 लाख रुपये तक की टैक्स फ्री गैच्युटी,जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/private-sector-employees-tax-free-gratuity-up-to-rs-20-lakh

कंपनी पर फिलहाल 91 हजार करोड़ की देनदारी है। इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश से जुड़ी सरकारी क्षेत्र की कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेशियल सर्विसेज (आईएल एंड एफएस) अपने कर्जों की किस्त नहीं चुका पा रही है। इसके चलते न केवल कई बड़े बैंक संकट में पड़ गए हैं बल्कि प्रोविडेंट फंड और पेंशन फंड में पैसा लगाने वाले आम लोगों की मेहनत की कमाई भी दांव पर लगी है।

आईएलएंडएफएस में निवेशकों के मुताबिक 40 फीसदी पैसा पेंशन और पीएफ खाते का जमा है। बाकी 60 फीसदी रकम यस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इंडसइंड बैंक और बैंक आॅफ बड़ौदा के द्वारा लोन के तौर पर दिया गया था।

यह भी पढ़े-

लोकसभा चुनाव 2019: लालकृष्ण आडवाणी के बाद अब मुरली मनोहर जोशी का भी टिकट कटा, नाराज BJP सांसद ने खुद पत्र लिखकर दी जानकारी, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/lok-sabha-elections-2019-after-l-k-advani-now-the-ticket-was-cut-by-murli-manohar-joshi-angry-bjp-mp-wrote-himself-a-letter

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम