EPFO ने कंपनियों को दी एक माह की मोहलत, 5 करोड़ नौकरीपेशा लोगों को राहत

Apr 16, 2020

EPFO ने कंपनियों को दी एक माह की मोहलत 5 करोड़ नौकरीपेशा लोगों को राहत


जहां एक तरफ कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने नौकरीपेशा लोगों को EPFO की राशि जमा करने के मामले में राहत दी है वहीं अब EPFO ने एक और बड़ा कदम उठाया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अब कंपनियों को राहत देने की घोषणा की है। ईपीएफओ ने कोरोना लॉकडाउन अवधि की परेशानियों को देखते हुए कंपनियों को मार्च के वेतन का इलेक्ट्रॉनिक चालान कम रिटर्न (ईसीआर) भरने के लिए एक माह की मोहलत देने का फैसला किया है। कर्मचारियों के साथ अपने हिस्से का भविष्य निधि अंशदान भरने वाली कंपनियां अब 15 मई तक ईसीआर फाइल सकती हैं। नियमानुसार मार्च के वेतन का ईसीआर 15 अप्रैल तक भर दिया जाना चाहिए। परंतु कोविड-19 और लॉकडाउन के कारण कंपनियों की परेशानी को देखते हुए इसे एक माह बढ़ाकर 15 मई कर दिया गया है। ईसीआर के तहत कंपनियों को कर्मचारियों के साथ अपने हिस्से का ईपीएफ अंशदान तथा प्रशासनिक खर्च अदा कर उसका विवरण ईपीएफओ की वेबसाइट पर भरना पड़ता है।

इस राहत का लाभ करीब छह लाख प्रतिष्ठानों को मिलेगा तथा वे बिना किसी ब्याज अथवा जुर्माने के करीब पांच करोड़ कर्मचारियों को वेतन अदा करने में सहूलियत महसूस करेंगे। ECR भरने के लिए नियोक्ताओं को इसमें मार्च महीने की सैलरी की तारीख बतानी होगी।

बता दें कि EPFO ने पहले ही उन नौकरीपेशा लोगों को राहत दी है जो ऐसी कंंपनियों में काम करते हैं जिनमें कर्माचारियों की संख्या 100 से कम है और उनमें से 90 प्रतिशत की आय 15,000 रुपए से कम हो। ऐसे कर्मचारियों की तरफ से उनकी और कंपनी का पीएफ अंशदान सरकार की तरफ से जमा किया जा रहा है। सरकार ने इस महीने से ही यह अंशदान देना शुरू कर दिया है और सरकार यह अंशदान जून महीने तक के लिए डालेगी।

यह भी पढ़े-

बैंक से पैसा निकालना है! डाकिया है न http://uvindianews.com/news/withdraw-money-from-the-bank-is-there-a-postman

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम