EPFO ने पैसे न जमा कराने पर पूर्वांचल डिस्कॉम के सभी खाते किए सीज

Sep 30, 2019

EPFO ने पैसे न जमा कराने पर पूर्वांचल डिस्कॉम के सभी खाते किए सीज

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पूर्वांचल की विद्युत वितरण निगम कंपनी, डिस्कॉम के सभी बैंक खातों को तुरंत प्रभाव से सीज करने का आदेश दिया है. बता दें कि कंपनी ने अपने कर्मचारियों के भविष्य निधि से जुड़े पैसों का भुगतान नहीं किया था. यह कुल राशि एक अरब, 37 करोड़ रुपये से ज्यादा की है. पूर्वांचल डिस्कॉम से जुड़े एक बड़े अधिकारी के अनुसार यह मामला 2010- 2014 का है. बकाया राशि जमा न होने की वजह से EPFO ने सभी बैंकों में उनके खातों को सीज कर दिया है.

वित्त वर्ष 2018-19 में EPF पर मिलेगा 8.65 प्रतिशत, अधिसूचना जारी

 ईपीएफओ ने दर्जनों प्रतिष्ठानों को भविष्य निधि का पैसा जमा करने की नोटिस जारी किया था, इसमें पूर्वांचल डिस्कॉम भी शामिल था। नियमों के तहत देय राशि निर्धारित करते हुए आदेश पारित किया गया था, परंतु निर्धारित बकाया धनराशि अब तक कार्यालय में जमा नहीं कराई गई है। पूर्वांचल डिस्काम ने भी बकाया धनराशि जमा नहीं की, जिसके चलते कार्रवाई हुई। बैंक खाते सीज होने से अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन पर असर पड़ेगा और विकास कार्य भी बाधित होंगे। बता दें कि जिन बैंकों में डिस्कॉम के खाते थे उनमें आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक समेत कई बड़े बैंक शामिल हैं. गौरतलब है कि EPFO ने दर्जनों प्रतिष्ठानों को भविष्य निधि का पैसा जमा करने को लेकर नोटिस जारी किया था. इनमें पूर्वांचल डिस्कॉम भी शामिल था. बता दें कि बैंक खाते सीज होने से अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन पर असर पड़ सकता है.

 

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम