भारत में सबसे ज्यादा सोना किसके पास है, 25 हजार टन सोने का मालिक कौन, जानें सब कुछ...

Jan 08, 2024

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार भारतीय परिवारों के पास दुनिया में सबसे बड़ा सोने का भंडार है. लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में सबसे ज्यादा सोना किसके पास है. ये हम आपको इस आर्टीकल में बताएंगे.

भारत में कई सारे परिवार ऐसे जिनके पास काफी सारा सोना है. भारत में सोना पहनने की पंरपरा कई सदियों से चली आ रही है. राजा महराजा, रानियों के पास काफी सारा सोना हुआ करता था. साथ ही वे कई सारा सोना पहनते भी थे. भारत में सोना कई सारे हिंदू देवी- देवताओं को भी चढ़ाया जाता है. लोग सोने को एक दूसरे के उपहार के तौर पर भी देना पसंद करते हैं.  वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय परिवारों के पास दुनिया में सबसे बड़ा सोने का भंडार है.

भारतीय परिवारों के पास कितना सोना?

ज्यादातर सोना पीढ़ी दर पीढ़ी ट्रांसफर होता रहा है. इसके अलावा भारतीय परिवारों शादी-विवाह जैसे तमाम शुभ मौकों पर गोल्ड देने की परंपरा रही है. महिलओं को सदियों से विरासत के तौर गोल्ड मिलता रहा है. अनुमान के मुताबिक भारतीय परिवारों के पास करीब 25000 टन (लगभग 22679618 किलो) सोना है.

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल इंडिया के निदेशक सोमसुंदरम का कहना है कि 2020-21 के एक अध्ययन के अनुसार भारतीय परिवार के पास 21-23000 टन सोना था. अब (2023 तक) यह तूफान करीब 24-25000 टन ढाई करोड़ किलो से अधिक  के बीच पहुंच गया है. oxfordgoldgroup की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय परिवारों के पास अकेले पूरी दुनिया का 11 फीसदी सोना है. ये अमेरिका, स्विट्जरलैंड, जर्मनी और आईएमएफ के कुल गोल्ड रिजर्व से भी कहीं ज्यादा बताया गया है.दुनिया में दूसरे नंबर पर कौन?

 

आपको क्या आश्चर्य है कि दुनिया में सबसे ज्यादा सोने का मालिक कौन है? इसका उत्तर सऊदी राज परिवार है. 'ग्लोबल बुलियन सप्लायर' की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी राज परिवार (सऊदी रॉयल फैमिली) ने 1920 के दशक में तेल की कमाई से बेताशा सोना खरीदा और सैकड़ों टन सोने के मालिक हैं. इसके आलावा उन्होंने यें नही बताया की उनके पास कितना सोना है. 

तीसरा नंबर

इस सूची में तीसरे नंबर पर अमेरिकी व्यवसायी जॉन पॉलसन (जॉन पॉलसन) हैं। मीडिया रिपोरेट के अनुसार पॉलशन ने सोने में भारी भरकम निवेश किया है.  जब सोने के दाम कम थे तो उन्होंने कई टन सोना खरीदा था. 2011 से 2013 के बीच जब सोना काफी ज्यादा मंहगा था तब पॉलशन ने गोल्ड से 5 बिलियन डॉलर कमा लिए थे.

चौथा नंबर

गोल्ड के प्राइवेट ऑनर्स की लिस्ट में कनाडा के बिजनेसमैन एरिक स्प्रोट (Eric Sprott) चौथे नंबर पर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 10 टन का सोना है. एक तरीके से उन्हें जॉन पॉलशन का कनाडाई वर्जन कहा जा सकता है.

किस देश के पास सबसे ज्यादा सोना 

किस देश के पास सबसे बड़ा सोने का भंडार है. इस सूची में अमेरिका पहले नंबर पर है. अर्थव्यवस्था और बाज़ार की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के पास 8133.5 मिलियन टन सोना आरक्षित है.  75 फ़ीसदी फॉरेन रिजर्व गोल्ड के रूप में है. दूसरे नंबर पर जर्मनी है जिसके पास 3359.1 मीट्रिक टन सोना है.

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम