संगीतकार स्वर्गीय प्रो. जी. डी. समर जी की 100वीं जन्म-तिथि पर संगीतमय संध्या का आयोजन।

Jun 11, 2023
Source: Self

संगीतकार स्वर्गीय प्रो. जी. डी. समर जी की 100वीं जन्म-तिथि पर संगीतमय संध्या का आयोजन।

गाजियाबाद के प्रसिद्ध संगीतकार और स्वर सागर के संस्थापक स्वर्गीय प्रो. जी. डी. समर जी की 100वीं जन्म-तिथि पर उनकी याद में एक संगीतमय कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री, पश्चिमी उ.प्र., भाजपा श्री मंयक गोयल जी और विशिष्ट अतिथि गंधर्व संगीत महाविद्यालय की संचलिका डॉ तारा गुप्ता जी रही।
 कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई उसके बाद प्रो. जी. डी. समर जी की पर, पर पौती इकाशरा शर्मा द्वारा भगवान शिव के गीत, शुभांग सिंह ने राग भूपाली में प्रो. जी. डी. समर जी की एक रचना प्रस्तुत की। इसे अलावा युवराज के कीबोर्ड वादन, श्रीमती कानन प्रकृति की गीत, कल्पना शर्मा व मीनाक्षी हवाई गिटार की जुगलबन्दी व राहुल शर्मा का स्पेनिश गिटार की को भी खूब सराहा गया।
कार्यक्रम में स्वर सागर प्रबंधक के गौरव शर्मा, निवेदिता शर्मा, सत्येन्द्र सिंह ( पर्यावरणविद् ), अंजन व प्रशांत आदि मौजूद रहे I

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम